Indian security forces carried out a successful operation in Jammu and Kashmir. Riyaz Naikoo, the top commander of Hizbul Mujahideen, who was synonymous with terror, was killed in this army operation. Chief of Defense Staff Bipin Rawat said that it is the priority of the security forces to eliminate the top leadership of these terrorists.
भारतीय सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर में सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया। सेना के इस ऑपरेशन में आतंक का पर्याय बन चुका हिजबुल मुजाहिद्दीन का टॉप कमांडर रियाज नायकू ढेर कर दिया गया। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत ने कहा कि सुरक्षाबलों की प्राथमिकता है कि वो इन आतंकियों के शीर्ष नेतृत्व को खत्म करे.
#CDSBipinRawat #RiyazNaikoo #oneindiahindi